ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ट्विटर ब्लू को 29 नवंबर को फिर से लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को 9 नवंबर को लॉन्च किया गया था, लेकिन बहुत से फेक ब्लू टिक हैंडल्स की वजह से इसे रोक दिया गया था.
ट्वीट करते हुए मस्क ने लिखा , "ट्विटर ब्लू का रीलॉन्च 29 नवंबर को होगा ताकि यह रॉक सॉलिड हो". बता दें इससे पहले मस्क ने ट्विटर ब्लू के रीलॉन्च के लिए इस हफ्ते के अंत तक की टाइम लाइन बताई थी. पिछली बार की तरह कोई लूप होल ना रहे इसलिए शायद इसकी लॉन्च तारिख को 29 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है.
ये भी देखें: Google Pixel Fold: सामने आई गूगल के फोल्डिंग फ़ोन की तस्वीरें; मिलेंगे ये फीचर्स
इसके अलावा एक ट्वीट के जवाब में मस्क ने कहा, "सभी अनपेड लीगेसी ब्लू चेकमार्क कुछ महीनों में हटा दिए जाएंगे." इसका मतलब यह है कि जिन खातों में पहले ब्लू टिक वेरिफिकेशन है, उन्हें अब ब्लू टिक के लिए भुगतान करते रहना पड़ेगा.
नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन में किसी को अपना नाम बदलने की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई अपना नाम बदलता है तो इससे उनके प्रोफाइल से ब्लू टिक हैट जायेगा.
ये भी देखें: iOS 16.2: Apple iPhone में आया 5G सपोर्ट, जानिये कैसे करें एक्टिवेट!
गौरतलब है कि मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को एक नए रूप में शुरू किया था, जो यूजर्स को $ 8 मासिक शुल्क में ब्लू टिक के साथ कई अन्य सेवाएं भी ऑफर करता है. इसे 9 नवंबर को यूएस और यूके समेत कुछ अन्य देशों में लॉन्च किया गया था.
लेटेस्ट टेक न्यूज़ देखने के लिए यहां क्लिक करें