Twitter के नए मालिक Elon Musk ने हाल ही में कहा था कि Apple बिना कोई कारण बताए ट्विटर को ऐप स्टोर से ब्लॉक करने की धमकी दे रहा है. मस्क ने ट्वीट्स की एक सीरीज में यह भी दावा किया कि Apple ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर ऐड्स देना बंद कर दिया है. इन सभी आरोपों के बीच Elon Musk ने Tim Cook के साथ मुलाकात की है और कहा है कि ट्विटर को ऐप स्टोर से हटाए जाने के बारे में गलतफहमी दूर हो गई है.
ये भी देखें: OnePlus Software Update: वनप्लस ने सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर किया बड़ा ऐलान
कुक के साथ मुलाकात के बाद मस्क ने ट्विटर पर यह दावा किया. मस्क ने ट्वीट किया, "अच्छी बातचीत. अन्य बातों के अलावा, हमने ट्विटर को ऐप स्टोर से संभावित रूप से हटाए जाने के बारे में गलतफहमी को दूर किया. टिम स्पष्ट थे कि ऐपल ने ऐसा करने पर कभी विचार नहीं किया."
मुलाकात के बाद ट्विटर के बॉस ने उन सभी ट्वीट्स को भी डिलीट कर दिया है जिसमे उन्होंने Apple और उसके ऐप स्टोर की नीतियों के खिलाफ पोस्ट किए थे.
ये भी देखें: WhatsApp ने बैन किये 23 लाख अकाउंट; आप ना करें ये गलती
अभी कुछ दिनों पहले मस्क ने ऐप स्टोर की नीतियों और टैक्स नियमों को लेकर ऐपल और कंपनी के सीईओ की जमकर आलोचना की थी. ट्विटर बॉस ने यह भी कहा कि ऐप्पल कंटेंट मॉडरेशन मांगों को लेकर प्लेटफॉर्म पर दबाव बना रहा था. Apple ने आधिकारिक तौर पर बैठक के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है, लेकिन मस्क ने ट्वीट्स की एक सीरीज में, क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में स्थित Apple मुख्यालय से एक वीडियो पोस्ट किया है.