Blue Tick on Twitter: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर बड़ी घोषणा की है. मस्क ने ऐलान किया है कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा. मस्क की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक यूएस में इसकी कीमत $ 8 प्रति माह होगी.
इस सब्सक्रिप्शन का चार्ज हर दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग होगा. यह कीमत किसी देश में यूजर्स की स्पेंडिंग पावर के अनुरूप ही होगी. यानि हर देश के लिए अलग कीमत तय की जाएगी. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर एलन मस्क ने इसकी जानकी दी है.
फिलहाल ब्लू टिक सिस्टम लॉर्ड्स एंड पीसेंट जैसा
मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "ट्विटर का वर्तमान ब्लू टिक सिस्टम लॉर्ड्स एंड पीसेंट जैसा है और यह बकवास है." ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स से "लोगों को ताकत मिलेगी".
सर्च रिजल्ट्स में मिलेगी प्राथमिकता
मस्क ने नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के फायदे गिनाते हुए लिखा, इस सब्सक्रिप्शन को लेने से यूजर्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च रिजल्ट्स में प्राथमिकता मिलेगी. इससे स्पैम और स्कैम को अकाउंट को डिफीट किया जा सकेगा.
लंबे वीडियो और ऑडियो को कर सकेंगे पोस्ट
इसके अलावा यूजर्स लंबे वीडियो और ऑडियो को भी ट्वीट में पोस्ट कर सकेंगे. इन यूजर्स को 50 परसेंट कम विज्ञापन देखने होंगे. यही नहीं, ब्लू यूजर्स ट्विटर से जुड़े पब्लिशर्स के पेवॅाल को भी बाईपास कर सकेंगे.