टेलीकॉम उपकरण निर्माता एरिक्सन लागत में कटौती की अपनी योजना के तहत वैश्विक स्तर पर 8,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगा. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एम्प्लाइज को ले ऑफ का मेमो प्राप्त हुआ है. कंपनी ने स्वीडन में लगभग 1,400 नौकरियों में कटौती की योजना की घोषणा भी की थी.
ये भी देखें: Google Magic Eraser: सभी को मिल सकेगा गूगल का मैजिक इरेज़र फीचर, बस करना होगा ये काम !
एरिक्सन का यह कदम टेलीकॉम सेक्टर को प्रभावित करने वाली सबसे बड़ी छंटनी होगी. कई देशों में इस सप्ताह कर्मचारियों की संख्या में कटौती की सूचना पहले ही दी जा चुकी है.
एरिक्सन दुनिया भर में 105,000 से अधिक को रोजगार देती है. कंपनी ने यह साफ़ नहीं किया कि कौन सा ज्योग्राफिकल एरिया इससे सबसे अधिक प्रभावित होगा. विश्लेषकों के अनुमान के हिसाब से उत्तरी अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित होगा और भारत जैसे विकासशील बाजार सबसे कम प्रभावित होंगे.