एक नया कानून पारित हो गया है जिससे यूजर्स एक ही चार्जर से अपने सारे डिवाइस को चार्ज कर पायंगे. आसान भाषा में बताएं तो सभी गैजेट्स में एक ही चार्जिंग पोर्ट मौजूद होगा और एक ही चार्जर से सभी डिवाइस चार्ज हो जायेंगे.
दरअसल, यूरोपियन यूनियन ने USB-C को सभी डिवाइस के लिए ज़रूरी बनाने वाले बिल को पास कर दिया है. यह नियम 2024 के अंत तक लागू हो सकता है. यह जानकारी AFP न्यूज़ एजेंसी ने दी है. इस नियम के बाद सभी मनुफक्चरर्स को USB-C के साथ ही प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना पड़ेगा.
ये भी देखें: Redmi Pad: रेडमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता टैबलेट; कीमत जानकार उड़ जायेंगे होश
इस नियम के आ जाने से बहुत से डिवाइस को एक ही चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा. वर्त्तमान में अलग अलग डिवाइस के लिए अलग अलग चार्जर खरीदना पड़ता है और इससे e-waste भी बढ़ता है.
ये भी देखें: YouTube Premium: यूट्यूब पर 4K वीडियो देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे; कंपनी कर रही टेस्टिंग!
बता दें Apple अपने प्रोडक्ट्स के लिए लाइटिंग पोर्ट का इस्तेमाल करता है. सिर्फ iPad ही USB-C पोर्ट के साथ आता है. ऐसे में नए नियम के लागू होने के बाद Apple को भी iPhone और बाकी डिवाइस को USB-C पोर्ट के साथ कम्पेटिबल बनाना पड़ सकता है.
यह कानून सिर्फ यूरोपियन यूनियन के देशों में लागू होगा. भारत में भी इसे लेकर विचार किया जा रहा है. जल्द ऐसा कानून भारत में भी देखने को मिल सकता है.