Twitter Deal Explained: Elon Musk और Twitter डील की पूरी कहानी, एक मजाक ने खरीदने पर किया मजबूर!

Updated : Nov 26, 2022 21:30
|
Abhay Shukla

21 December 2017, इसी दिन एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा  "I Love Twitter"... ये वो दिन था जब एलन मस्क ने पहली बार Twitter की कीमत पूछकर इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी. करीब 5 साल बाद, 31 जनवरी को एलन मस्क ने पहली बार Twitter के शेयर खरीदे और अगले 1 महीने तक वो Twitter के शेयर खरीदते रहे. 14 मार्च तक एलन मस्क Twitter के 5% से ज्यादा शेयर खरीद चुके थे.

चुपके से ट्विटर के शेयर खरीदे

US के सिक्योरिटी ऐंड एक्सचेंज कमिशन (Security and Exchange Commission) के अनुसार अगर कोई 5% से ज्यादा शेयर खरीदता है तो उसे कमिशन के सामने और पब्लिकली भी इसे डिस्क्लोज करना होता है. एलन मस्क 10 दिन के निर्धारित समय में ऐसा नहीं कर पाते हैं.  4 अप्रैल को पूरी दुनिया को पता चलता है कि एलन मस्क 9.2% स्टेक के साथ ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए हैं. इसके बाद Twitter के शेयर का प्राइस बढ़ना शुरू हो जाता है. अगले ही दिन Twitter का बोर्ड एलन मस्क को सीट ऑफर करता है जिसे एलन ऐक्सेप्ट भी कर लेते हैं.

एलन मस्क ने बोर्ड से किया किनारा 

9 अप्रैल को एलन मस्क Twitter पर लिखते हैं "Is Twitter Dying?" जिसपर उस वक्त Twitter के  CEO रहे पराग अग्रवाल एलन को लिखते हैं "आप Twitter के बारे में Tweet करने के लिए आजाद हैं लेकिन यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आपको बताऊं कि ऐसा लिखना Twitter को बेहतर बनाने में मदद नहीं कर रहा है." इसके जवाब में एलन लिखते हैं "मैं बोर्ड में शामिल नहीं हो रहा हूं, यह समय की बर्बादी है". मै Twitter को प्राइवेट ले जाने के लिए ऑफर दूंगा.दरअसल, यह मस्क और अग्रवाल के बीच टेक्स्ट मेसेज पर हुई बातचीत है जो एलन को कोर्ट में पेश करनी पड़ी. इससे ये भी पता चलता है कि एलन और पराग के बीच सब कुछ ठीक नहीं था.

44 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया

14 अप्रैल को एलन 44 बिलियन डॉलर का ऑफर पेश कर देते हैं. इसके अनुसार हर शेयर के लिए उन्हें करीब 54.2 डॉलर देने पड़ते. Twitter का बोर्ड 25 अप्रैल को इस ऑफर को ऐक्सेप्ट कर लेता है पर ये शर्त भी रखता है कि एलन अगर इस डील से पीछे हटते हैं, तो उन्हें 1 बिलियन डॉलर की टर्मिनेशन फीस भी देनी होगी.लेकिन यहां पर डील जितनी आसान लग रही थी उतनी थी नहीं. 13 मई को एलन मस्क Twitter डील को होल्ड पर डाल देते हैं और इसके पीछे का कारण बताते हैं कि Twitter ने अपने प्लेटफार्म पर बोट्स की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है. इसके बाद 8 जुलाई को एलन Twitter डील को टर्मिनेट कर देते हैं. 

कोर्ट केस और WhistleBlower

Twitter मस्क पर कोर्ट केस कर देता है और 29 जुलाई को मस्क भी Twitter पर जानकारी पब्लिक नहीं करने का आरोप लगते हुए Twitter पर रिवर्स केस कर देते हैं.वो एक के बाद एक कई डील टर्मिनेशन लेटर भेजते हैं. इसी बीच, Twitter के एक पूर्व सिक्योरिटी हेड Peiter Mudge Zatko एक व्हिसलब्लोवर की तरह Twitter पर गंभीर आरोप लगाते हैं, जिससे एलन डील को कैंसिल करने के लिए और ज्यादा उत्तेजित हो जाते हैं. वो ट्विटर पर स्टेकहोल्डर्स को बोट्स के बारे में गुमराह करने का आरोप लगते हैं.

कोर्ट के दबाव में ट्विटर खरीदा !

जब Twitter की इमेज को कोई फर्क नहीं पड़ा, ऐसे में केस में एलन के वकीलों ने उन्हें बतया की केस उनके पक्ष में नहीं जा रहा. 04 अक्टूबर को एलन कहते हैं कि उनकी डील अभी भी ओपन है, जिसके बाद आखिरकार 27 अक्टूबर तक डील पूरी कर ली जाती है और एलन मस्क Twitter के मालिक बन जाते हैं.

पराग अग्रवाल की छुट्टी

Twitter की कमान संभालते ही एलन मस्क, पराग अग्रवाल समेत बहुत से टॉप मैनेजमेंट के लोगों को नौकरी से बाहर कर देते हैं. Twitter के मालिक बनते ही एलन मस्क ने Twitter Verification को लेकर सीरीज ऑफ़ ट्वीट्स किये जिसमे उन्होंने लिखा कि "Twitter का वर्तमान Blue Tick System लॉर्ड्स एंड पीसेंट जैसा है और यह बकवास है." Twitter के Blue Subscription Users से "लोगों को ताकत मिलेगी".

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च

इसके साथ, उन्होंने नया 9 नवंबर को Twitter Blue Subscription को लॉन्च कर दिया. इस Subscription के अनुसार 8 डॉलर देकर किसी को भी Blue Tick मिल सकता था. इसके अलावा कुछ और फीचर्स भी ऑफर किये जा रहे थे. सर्विस के लॉन्च होते ही कई सारे फेक अकाउंट बनने लगे जिनके पास Blue Tick था. Blue Tick के कारण फेक अकाउंट भी ओरिजिनल जैसे लग रहे थे, जिससे Twitter पर बहुत कन्फ्यूजन फैलने लगी. कई Twitter अकाउंट फटाफट स्कैम फैलाने के चक्कर में लग गए.

फेक अकाउंट को मिला ब्लू टिक

Twitter पर पेप्सी, ऐली लिल्ली, और नेस्ले जैसी कंपनियों के फेक अकाउंट बने और इनकी वजह से कथित तौर पर कई बिलियन डॉलर का घाटा हो गया. इतना होने के बाद Twitter Blue Subscription को रोक दिया गया और फिर इसे कुछ सुधारों के साथ 29 नवंबर को दोबारा लॉन्च करने की तैयारी की गई.

ट्विटर में छटनी का दौर शुरू

इसी बीच, एलन मस्क ने लगभग 50 फीसदी कर्मचारियों को Twitter से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अगर भारत की बात करें तो यहां पर कुल  230 कर्मचारी थे, जिनमे से 180 को बाहर निकाल दिया गया.इसके बाद, एलन मस्क कर्मचारियों को एक अल्टीमेटम मेल भेजते हैं जिसमे उन्होंने या तो एक्सट्रेमली हार्डकोर Working Hours चुनने का ऑप्शन दिया या जॉब छोड़ने का. इसके बाद बहुत से कर्मचारियों ने खुद ही इस्तीफा दे डाला. रिपोर्ट्स की मानें, तो अब Twitter में एम्प्लाइज की संख्या बस एक तिहाई ही बची है. ऐसे में मस्क ने Twitter के ऑफिस को 21 नवंबर तक बंद कर दिया है और कर्मचारियों का बैज एक्सेस भी रिवोक कर दिया.

Twitter DealElon Muskelon musk buys twitter

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!