Facebook की पैरेंट कंपनी Meta को पहली बार रेवेन्यू में घाटा हुआ है. इस साल की दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेनुए में 1 फीसदी का घाटा हुआ है.
इस घाटे के बाद मेटा की कमाई कम होकर 28.8 बिलियन डॉलर यानि करीब 23 हजार अरब रुपये रह गई है. इसके अलावा कंपनी का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में भी घाटा बरकरार रह सकता है और रेवेन्यू 20 हजार अरब रुपये तक पहुंच सकता है. इसके बाद अब रिपोर्ट ये है की Meta अपना इंस्टेंट मेसिगिंग प्लेटफार्म को बेच सकता है.
ये भी देखें: Google Street View फीचर फिर हो रहा भारत में लॉन्च; ऐसे बदल जाएगा पूरा एक्सपीरियंस
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने WhatsApp पर बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट किया था और इससे कंपनी को कुछ ख़ास फायदा नहीं हो रहा है. WhatsApp दुनिया में सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है लेकिन, ये इंस्टाग्राम की तरह पैसे की कमाई नहीं कर पा रहा.
ये भी देखें: Apple Watch को लेकर सरकार ने किया अलर्ट; यूजर्स तुरंत करें ये काम
बता दें Mark Zuckerberg ने साल 2012 में इंस्टाग्राम को करीब 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था और इस ऐप ने साल 2019 में कंपनी को 20 बिलियन डॉलर का प्रॉफिट दिया था. वहीं 2014 में Zuckerberg ने 19 बिलियन डॉलर में वॉट्सऐप को खरीदा था. लेकिन, यहां से मेटा को कुछ ख़ास कमाई नहीं पा रही.