दुनिया भर में रहस्यमय तरीके से अनगिनत तस्वीरें डिलीट किए जाने से फेसबुक यूजर्स (Facebook Users) दहशत में हैं. फेसबुक यूजर्स कर रहे हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उनकी तस्वीरें हटा दी गई हैं, इन तस्वीरों को कुछ साल पहले उन्होने अपलोड की थीं. इन तस्वीरों में वैसी तस्वीरें भी हैं जिन्हें टैग किया गया था. इससे दुनियाभर के लोग काफी परेशान हैं. यूजर्स का कहना है कि ऐसा क्यों हो रहा है ? ये पता अब तक नहीं चल पाया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि हटाए गए फ़ोटो किसी एल्बम में नहीं थे, बल्कि इनमें से कई मोबाइल उपकरणों से अपलोड किए गए थे. हालांकि फेसबुक ने इस बात से इनकार किया है कि यूजर्स के फोटो हटाए गये हैं. बल्कि फेसबुक का कहना है कि फोटो को फिर से व्यवस्थित किया जा रहा है. इस बीच फेसबुक ने यूजर्स से अपील की है कि वो अपने फोटो डाउनलोड कर सुरक्षित जगहों पर भी रख लें. फेसबुक के इस एक्शन से कई युजर्स गुस्से में हैं और अपना एकाउंट बंद करने पर विचार कर रहे हैं.
iPhone यूजर्स को के लिए WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर, जानें- क्यों ये है खास?
डिलीट होने से अपनी तस्वीरों को ऐसे बचाएं ?
अपनी तस्वीरों को नियमित रूप से डाउनलोड करें.
फेसबुक ऐप में "सेटिंग" टैब पर जाएं और फिर "अपने फेसबुक डेटा की एक प्रति डाउनलोड करें" पर क्लिक करें.
अपनी तस्वीरों को व्यवस्थित रखें.
अपनी तस्वीरों के लिए एल्बम बनाएं और उनमें लोगों को टैग करें.
अगर आपकी तस्वीरें कभी फेसबुक से डिलीट हो जाती हैं तो इससे ढूंढना आसान हो जाएगा
अपनी तस्वीरों को किसी अन्य स्थान पर बैक अप लें.
आप अपनी तस्वीरों को Google ड्राइव या iCloud जैसी क्लाउड स्टोरेज सेवा में भी रखें
ये आपको आपकी फ़ोटो की एक अतिरिक्त प्रति देगा, यदि वे कभी भी Facebook से हटा दी जाती हैं.