संयुक्त अरब अमीरात(UAe) में चीन की फ्लाइंग कार(Chinese Flying Car) ने सोमवार को पहली सार्वजनिक उड़ान भरी. दुबई(Dubai) में सोमवार को 90 मिनट तक इन कारों (Car) ने आसमान में उड़ान भरी. इन फ्लाइंग कार का इस्तेमाल पब्लिक टैक्सी(TAXI) के तौर पर कर पाएगी. इन कारों का निर्माण चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता एक्सपेंग इंक(xpeng Ink) ने किया है. ये कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक विमान लॉन्च करने की दिशा में काम करती है.
ये भी पढ़ें-Modi Cabinet Decision: रेल कर्मियों को मोदी कैबिनेट का दिवाली गिफ्ट, मिलेगा 78 दिनों का बोनस
X2 एक दो सीटों वाला इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान है जिसे वाहन के प्रत्येक कोने पर दो 8 प्रोपेलर द्वारा उठाया जाता है. फ्लाइंग कार की निर्माता कंपनी ने इसे अगली पीढ़ी की उड़ने वाली कारों के लिए महत्वपूर्ण आधार बताया. इस मौके पर एक्सपेंग एरोहट के महाप्रबंधक मिंगुआन किउ ने कहा, "हम इंटरनेशनल बाजार में कदम-दर-कदम कदम उठा रहे हैं. पहले हमने दुबई शहर का चयन किया क्योंकि दुबई दुनिया का सबसे नवीन शहर है."
ये भी पढ़ें-अब Nissan रूस से समेटेगा अपना कारोबार, 687 मिलियन डॉलर का हो सकता है नुकसान