Flipkart Diwali Sale: Realme ने रिवील की तगड़ी डील्स; 5G मॉडल ₹11,999 में मिल रहा

Updated : Oct 03, 2023 14:51
|
Editorji News Desk

Flipkart Diwali Sale में Realme ने कई तगड़ी डील्स रिवील की हैं.इन डील्स के तहत, ग्राहक रियलमी के स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी और अन्य गैजेट्स पर भारी छूट पा सकते हैं. सेल में अगले सप्ताह रोज शाम 7 बजे से नए ब्रेंड्स की डील्स का खुलासा किया जाएगा. वहीं इस सेल में Realme के तगड़े 5G स्मार्टफोन 12 हजार से भी कम में दिए जाएंगे. 

Realme 11X 5G

Realme 11X 5G स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो ₹16,999 है, लेकिन इस सेल में ये ₹11, 999 का दिया जा रहा है. इसमें 6.72 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है.  MediaTek डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर है. वहीं 5,000mAh की बैटरी है. 11X 5G में पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके अलावा Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है. 

Realme 11 5G 

Realme 11 5G स्मार्टफोन ₹20, 999 की बजाय ₹15, 999 में दिया जा रहा है. इसमें 6.72 इंच फुल-एचडी+ LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट का  डिस्प्ले है.  मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+. फोन में 8GB का रैम और 
256 GB का स्टोरेज दिया गया है. वहीं 108-मेगापिक्सल प्राइमरी, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड 16 MP का फ्रंट कैमरा है. साथ ही 5,000mAh की बैटरी है. 

Realme C 51 

Realme C 51 स्मार्टफोन की कीमत ₹10, 999 है. सेल में ये फोन ₹7,999 में खरीदा जा सकता है. फोन में एक 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है.  Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर है, जो एक बजट स्मार्टफोन है. वहीं 5,000mAh की बैटरी है, जो  33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो एक बजट स्मार्टफोन के लिए अच्छा है.

Realme C 53

Realme C 53 इस धमाकेदार सेल में सिर्फ ₹9,999 में मिल रहा है. फोन की कीमत वैसे ₹13,999 है.  यह फोन 6.74 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है. फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. 50-मेगापिक्सल प्राइमरी औऱ 8 मेगापिक्सल  का फ्रंट कैमरा है. वहीं 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है. 

यह भी देखें: Noise Air Buds Pro SE: सिंगल चार्ज में 45 घंटे तक चलेंगे, जानिए कीमत और फीचर्स

 

Realme

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!