Flipkart Sale: Nothing Phone 1 पर मिल रही भारी छूट, इतना सस्ता कभी नहीं मिला

Updated : Jan 20, 2023 17:25
|
Editorji News Desk

Flipkart पर Big Saving Days Sale 15 जनवरी से शुरू हो रही है. लेकिन इससे पहले ही Nothing Phone 1 को 25,000 से कम में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर नथिंग फ़ोन 1 का  128GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये में लिस्ट है. इस पर ICICI Bank कार्ड से 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे फ़ोन का इफेक्टिव प्राइस 24,999 रुपये हो जाता है.

ये भी देखें: Lenovo Tab P11 5G भारत में लॉन्च, मिलते हैं ये फीचर्स

इसके अलावा अपने अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज कर के अतिरिक्त डिस्काउंट क्लेम कर सकते हैं. बता दें नथिंग कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसे साल 2022 में लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन अपने ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और पीछे ही तरफ दी गयी लाइट्स के कारण बाकि स्मार्टफोन्स से अलग दिखता है.

Nothing Phone 1 स्पेसिफिकेशन्स

अगर स्मार्टफोन के स्पेसीफिकेशन्स (Nothing Phone 1 Specifications) पर नज़र डालें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 778 5G प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12 GB तक RAM और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफोन में 6.55 इंच का OLED पैनल दिया गया है जो कि 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

ये भी देखें: Auto Expo 2023: Maruti से लेकर Kia तक, इन कंपनियों ने पेश की इलेक्ट्रिक गाड़ियां

कैमरा सेक्शन (Nothing Phone 1 Camera Specs) की बात करें तो नथिंग फ़ोन 1 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ 50MP का है. इसके साथ ही एक 50 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है जिसका फील्ड ऑफ़ व्यू (Field of View) 114 डिग्री का है. फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

नथिंग फ़ोन (1) 15W की वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) को सपोर्ट करता है और यह 4500 mAh बैटरी के साथ आता है. स्मार्टफोन 45W की वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है लेकिन स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं दिया जा रहा है, इसे अलग से खरीदना पड़ेगा.

Flipkart saleNothing phone (1)Discounts

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!