ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन ने ऐप्पल के लिए एयरपोड बनाने का आर्डर जीत लिया है और वायरलेस इयरफ़ोन बनाने के लिए भारत में एक फैक्ट्री बनाने की योजना बना रहा है. रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सकॉन दक्षिणी भारतीय राज्य तेलंगाना में नए एयरपॉड्स प्लांट में $200 मिलियन यानी लगभग 1,650 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी.
ये भी देखें: UPI Payment TIPS: अगर UPI से गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए पैसा, जानें कैसे मिलेंगे वापस
रायटर्स को एक सूत्र ने बतायाकि Apple ने ही भारत में उत्पादन स्थापित करने के लिए सप्लायर से रिक्वेस्ट किया था.
बता दें, फॉक्सकॉन दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एप्पल से अधिक ऑर्डर हासिल करने के लिए विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन जैसे ताइवानी प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबला करती है.
Apple और उसके प्रमुख सप्लायर्स प्रोडक्शन को चीन से दूर शिफ्ट कर रहे हैं. बता दें, चीन में सख्त COVID-19 प्रतिबंधों ने पिछले साल फॉक्सकॉन की सबसे बड़ी iPhone फैक्ट्री को बाधित कर दिया था.