बेंगलुरू में कई लोग एक स्कैम (Scam) का शिकार हो रहे हैं. इस स्कैम में लोगों को एक मैसेज या कॉल आता है जिसमे बिजली के बिल (Electricity Bill) का तत्काल भुगतान करने के लिए कहा जाता है और ऐसा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने (Connection Cut) की बात भी कही जाती है.
एक नए मामले में रविंद कुमार नाम के एक 56 वर्षीय बिज़नेस मैन को ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान के बहाने 4.9 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित बेंगलुरु के चामराजपेट (Chamrajpet) के रहने वाले है और उन्होंने शनिवार को वेस्ट डिवीजन साइबर क्राइम पुलिस (Cyber Crime Police) में ऑनलाइन घोटाले की शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी देखें: 5G आने के बाद बार बार कट रहा है फ़ोन ? जानिये टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने क्या है
रिपोर्ट के अनुसार उन्हें BESCOM (बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड) के अधिकारी के रूप में बात करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने बताया कि उनका बिजली का बिल बकाया (Electricity Bill Due) है, और अगर तुरंत भुगतान नहीं किया गया तो बिजली की सप्लाई काट (Electricity Supply Cut) दी जाएगी.
यह पूछे जाने पर कि बिल का भुगतान (Electricity Bill Payment) कैसे करना है, कॉल करने वाले ने रविंद को टीमव्यूअर क्विक सपोर्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भेजा. जैसे ही कुमार ने ऐप डाउनलोड किया, स्कैमर ने उनके मोबाइल का एक्सेस लेकर उनके बैंक डिटेल्स प्राप्त कर लिए जिसके बाद उनके सारे पैसे अकाउंट से उड़ा लिए.