Raksha Bandhan 2023: इस राखी पर अपनी बहन को गिफ्ट करें ये गैजेट्स, बॉन्ड होगा और भी मजबूत...

Updated : Aug 26, 2023 23:00
|
Editorji News Desk

Raksha Bandhan Gift: रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है. बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और मिठाई खिलाती है. बदले में भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है. साथ ही गिफ्ट भी देना होता है, तो चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं पांच ऐसे तोहफे जो आपके रक्षाबंधन को और भी ज्यादा स्पेशल बना देंगे. 

जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल युवाओं में मोबाइल और गैजेट्स को लेकर क्रेज रहता है. तो हम आपको कुछ स्मार्टफोन और स्मार्टवॉचेज बता रहे हैं. जो आप अपनी बहन को इस रक्षाबंधन गिफ्ट कर सकते हैं. 

vivo T2x 5G

अगर आपकी बहन स्मार्टफोन (Smart Phones) लवर है, तो इस रक्षाबंधन एक अच्छा सा फोन देना आपके बॉन्ड को और भी ज्यादा मजबूत करेगा. ऐसा ही एक शानदार फोन है 'vivo T2x 5G'. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. 

Redmi 12 5G

रेडमी 12 5G फोन, तोहफे में देने के लिए एक अच्छा विकल्प है. आप इस फोन को आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. वहीं इसका बैटरी की बात करें, तो 5000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 11,999 रपये से लेकर 15,499 रुपये तक है.

यहां भी क्लिक करें: Raksha Bandhan 2023: आखिर क्यों है इस बार राखी की डेट को लेकर इतना कन्फ्यूजन, जाने वजह

Echo Pop

अगर आपकी सिस्टर को स्पीकर्स (Speakers) का शौक है तो यह ये गिफ्ट आपके लिए सबसे बेहतर है. 4,499 रुपये की कीमत में मिल रहा ये स्पीकर बेहद खास है. इसमें हंगामा, स्पॉटिफाई, जियो सावन और अमेजन म्यूजिक को इंन्जॉय किया जा सकेगा. इसमें माइक को ऑफ भी किया जा सकता है और इसमें कई प्राइवेसी कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं. 

Ambrane Wise Roam 2

1.39 इंच का फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले वाली ये स्मार्टवॉच 2,499 रुपये में मिल रही है. SpO2, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट मॉनिटर समेत 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आ रही इस घड़ी की बैटरी 10 दिन तक चलती है. ऐसा कंपनी का दावा है. इसे फ्लिपकार्ड जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदा जा सकता है. 

Crossbeats Aura Smartwatch

इन स्मार्टवॉचेज (Smart Watches) की कीमत 3,499 रुपये है और इन्हें ब्लैक बेजल और ब्लैक स्ट्रैप, गोल्ड बेजल समेत अन्य कलर में खरीदा जा सकता है. इसमें 300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 8 दिन तक बैटरी लाइफ देने का दावा करती है. 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. जिसमें हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, SpO2 और स्लीप पैटर्न दिए गए हैं. 

Raksha Bandhan

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!