HMD Global ने भारत में एक नई सेवा HMD Easy Pay लॉन्च की है. इस सेवा के तहत, ग्राहक अपने पसंदीदा फोन को बिना किसी ब्याज के किस्तों में खरीद सकते हैं. इस सेवा का लाभ उठाकर, दिहाड़ी मजदूर भी महंगे फोन खरीद सकते हैं.
HMD Easy Pay के तहत, ग्राहक 6, 8 महीने की अवधि के लिए किस्तों में फोन खरीद सकते हैं. ग्राहकों को कोई ब्याज नहीं देना होगा. इस सेवा के तहत, ग्राहक अपने पसंदीदा फोन को EMI के माध्यम से खरीद सकते हैं.
इस प्रोग्राम के तहत नोकिया स्मार्टफोन जैसे Nokia G42 के 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ Nokia C32, Nokia C22 और Nokia C12 Pro को खरीदा जा सकेगा
HMD Easy Pay सेवा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहक को अपनी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल देनी होगी. HMD Global की वेबसाइट या किसी भी HMD Global रिटेल स्टोर पर इस सेवा के लिए आवेदन किया जा सकता है.
HMD Easy Pay सेवा का उद्देश्य भारत में डिजिटल डिवाइसों की पहुंच को बढ़ाना है. इस सेवा के तहत, दिहाड़ी मजदूर भी महंगे फोन खरीद सकते हैं और डिजिटल दुनिया में जुड़ सकते हैं
यह भी देखें: Samsung Tab A9 सीरीज़, 12999 रुपये है शुरुआती कीमत, जानिए क्या है खासियत