Apple इवेंट से ठीक एक महीने बाद Google भी अपनी नई pixel सीरीज समेत नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा. इसकी जानकारी गूगल ने अपने ब्लॉग के माध्यम से दी है. 6 अक्टूबर को Pixel 7 लाइन-अप को लॉन्च किया जाएगा जिसमे Pixel 7, Pixel 7 Pro और Google Pixel Watch भी शामिल होगी.
ये भी देखें: ब्राजील ने किया Apple को बैन; जानिए क्यों लिया इतना बड़ा फैसला
Google ने अपने ब्लॉग में बताया है कि इवेंट न्यूयॉर्क शहर में ऑनग्राउंड होगा. पिछले दो साल से गूगल का इवेंट वर्चुअली हो रहा है. गूगल का ईवेंट GoogleStore.com/events से लाइव-स्ट्रीम भी होगा, लेकिन यह केवल यू.एस., ग्रेट ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इसे Google के सोशल मीडिया एकाउंट्स के माध्यम से देखा जा सकेगा. भारतीय समय के अनुसार यह इवेंट 6 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
ये भी देखें: Apple Event: इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है कंपनी; देखिये डिटेल्स
अगर फीचर्स की बात करें तो गूगल ने अभी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो Google Pixel 7 सीरीज को एंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें गूगल का नया Tensor प्रोसेसर भी दिया जायेगा. इसके अलावा Google Pixel Watch को भी इस साल पेश किया जा सकता है.