गूगल ने ऐसे बहुत से ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया है जो फर्जी तरीके से लोन देने का काम करते थे. लगभग 2000 लोन ऐप्स को इस साल की शुरुआत से अब तक गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटाया जा चुका है. बता दें पिछले कुछ समय से ऐसे फ़र्ज़ी ऐप्स यूजर्स को क़र्ज़ के जाल में फसा रहे थे.
ये भी देखें: LastPass Hacked: पासवर्ड को सुरक्षित रखने वाली वेबसाइट हुई हैक; ऐसे मिला एक्सेस
कंपनी ने इन ऐप्स को बैन करते हुए कारण बताया है कि यह कंपनियां गूगल (Google) के बनाए नियमों और शर्तों का उल्लंघन कर रही थी. इसके अलावा इन ऐप्स ने अपनी कई जानकारियों को छुपाया है और लोगों को गलत जानकारी देकर कर्ज के जाल में फंसाया है.
गूगल के एशिया पैसिफिक रीजन के सीनियर डायरेक्टर और ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड Saikat Mitra ने ये जानकारी एक इवेंट में दी है. उन्होंने बताया कि "कंपनी की प्राथमिकता यूजर्स सेफ्टी है और ये हमेशा उनकी कोर वैल्यू रहेगी.
ये भी देखें: Apple iPhone 14 की सामने आई लाइव तस्वीरें; ऐसा होगा नया डिज़ाइन?
बता दें कोरोना काल में अचानक से लेंडिंग ऐप की संख्या में उछाल देखा गया. यह ऐप लोन देने के नाम पर उनसे 200% तक ब्याज दर वसूल रहे थे. इन ऐप्स की मनमानी की शिकायत मिलने के बाद आरबीआई ने भी इस पर लोगों को सावधान रहने की नसीहत दी है.