गूगल ने प्ले-स्टोर से 6 ऐसे एप्स को हटाया है जो लोगों के फोन में से उनकी निजी जानकारियां चुरा रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक इन मैलवेयर वाले एप्स को 15,000 से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया था. हालाँकि इन सभी ऐप्स को अब प्लेस्टोर से हटा दिया गया है.
इन ऐप्स में Sharkbot bank stealer नाम का एक मैलवेयर भी था जो यूजर्स के बैंकिंग डिटेल्स चुरा रहा था.
ये भी देखें: Weekly Tech Update EP5: टेक जगत की Top 5 Updates
सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी Check Point ने अपने ब्लॉग में बताया है की ये मैलवेयर लोगों के फ़ोन में droppers ऐप को डाउनलोड करता था और इसी से लोगों के बैंकिंग डिटेल्स की जानकारी चुरा लेता था.
अब जान लीजिये क्या है इन ऐप्स के नाम. ये एप्स हैं, Atom Clean-booster Antivirus, Antivirus super cleaner, Alpha antivirus cleaner, powerful cleaner antivirus, center security antivirus, Center security antivirus.
अगर इनमे से आप किसी भी ऐप को यूज़ रहे हैं तो फट से डिलीट कर दीजिये.