Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में 12,000 जॉब कट्स की जानकारी दी है. अमेरिका में प्रभावित Google कर्मचारियों को पहले ही एक ईमेल प्राप्त हो चुका है, जबकि बाकि के प्रभावित कर्मचारियों को जल्द ही सूचित किया जाएगा.
गूगल के अनुसार, नौकरी में कटौती कंपनी की बहुत सारी टीमों को प्रभावित करेगी जिसमें हायरिंग और कुछ कॉर्पोरेट कार्यों के साथ-साथ कुछ इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट टीम भी शामिल हैं.
ये भी देखें: Android पर आया ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन, जानिये कितनी है कीमत !
सुंदर पिचाई ने कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे लिए "Substancial Opportunity" है, एक प्रमुख निवेश क्षेत्र जहां Google को फिलहाल कम्पटीशन का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें हाल ही में टेक जायंट माइक्रो सॉफ्ट ने भी 10,000 जॉब कट्स का ऐलान किया था.