ट्विटर ने अपने Google क्लाउड के बिलों का भुगतान करने से इनकार कर दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदे जाने से पहले ट्विटर ने स्पैम से लड़ने और खातों को सुरक्षित रखने के हिसाब से Google के साथ एक मल्टीईयर कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था.
ये भी देखें: ChatGPT दिलाएगा बेरोजगारी से निजात, सीईए ने बताया कैसे करेगा ये लोगों की मदद?
आपको बता दें कि ट्विटर अपने ग्राहकों को कुछ सर्विसेज अमेजन और गूगल की क्लॉउड सर्विस के जरिए देता है.इसमें मस्क की कंपनी ट्विटर, खुद के सर्वर से कुछ काम नहीं करती है.बल्कि इन कामों के लिए वो दूसरे की सर्विस लेती है और इसके बदले में उन्हें पैसे देती है.
लेकिन अब मस्क की कंपनी ट्विटर ने गूगल को उसकी क्लाउड सर्विस के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया है.
और अगर इस बात में सच्चाई हुई तो 30 जून के बाद ट्विटर कंपनी के ट्रस्ट और सेफ्टी टीम टीम के लोग मुसीबत में आ सकते हैं.
इससे पहले मार्च महीने में भी ई-कॉमर्स जॉइंट अमेजन ने ट्विटर को चेतावनी दी थी. जिसमें कहा गया था कि क्लाउड सर्विसेज की पेमेंट को समय से पूरा कर दिया जाए.क्योंकि कंपनी इसमें भी आनाकानी कर रही थी.
ट्विटर की मुश्किलों का कारण 2018 में Smyte नाम की एक कंपनी के कारण हुआ है. इस प्लेटफार्म पर अब्यूज और उत्पीड़न को रोकने के लिए टूल्स प्रदान किए जाते हैं. हाल ही में ये Google क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर चल रही सेवाओं में से एक है.जिसको Google अगर बंद करता है तो मस्क की कंपनी परेशानी में पढ़ सकती है.
ये भी देखें: एपल के एयरटैग को टक्कर देने के लिए जियो ने लॉन्च किया जियोटैग, जानें क्या है कीमत