अपने ChatGPT और गूगल बार्ड के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते है कि अब इस रेस में कुछ स्टार्टअप भी आ गए हैं. मार्केट में कई सारे AI चैटबॉट आ रहे हैं, लेकिन गीता जीपीटी बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है. आइये आपको बताते हैं कि इसमें ऐसा क्या है ख़ास.
ये भी देखें: Nokia का रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बना मोबाइल भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें पीएम मोदी से कनेक्शन?
इसे बेंगलुरु स्थित गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुकुरु साई विनीत द्वारा बनाया गया है. यह चैटबॉट भगवद गीता से प्रेरित है. आसान भाषा में बताये तो Gita GPT AI चैटबॉट GPT-3 द्वारा संचालित है, और यह सभी प्रश्नों के उत्तर भगवद गीता के अनुसार देता है.
प्लेटफार्म के अनुसार गीता जीपीटी के साथ, आप एक आसान, इंटरैक्टिव तरीके से अपने जीवन के डिसीजन में स्पष्टता प्राप्त कर सकते हैं." खैर, इसका मतलब यह भी है कि चैटबॉट ज्यादातर जीवन की समस्याओं का जवाब देता है और उन्हें कैसे हल किया जाए. लेकिन, अगर आप इसे एलोन मस्क या बिल गेट्स के बारे में पूछते हैं, तो प्लेटफार्म आपके सवालों का जवाब देने में संघर्ष कर सकता है.