Google: सर्च इंजन कंपनी गूगल ने घोषणा की है की वह पिछले 2 साल से इनएक्टिव सभी अकॉउंट को बंद (google accounts delete) कर देगा. गूगल ने कहा कि है कि वैसे सभी अकॉउंट जो 2 साल या उससे पहले से इनएक्टिव हैं या फिर जिन्हे लॉग इन नहीं किया (Google will remove inactive account for 2 years) गया है. कंपनी ऐसे यूजर का सभी डाटा हटा देगी. कंपनी गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर), यूट्यूब और गूगल फोटोज के इनएक्टिव अकाउंट्स से कंटेंट को हटा देगी.
Blue Tick on Google: अब Google पर भी आ गया ब्लू टिक, जानें- क्या होगा फायदा?
बता दें कि कंपनी दिसंबर 2023 से खातों को हटाना शुरू करेगी. इन खातों को हटाने से पहले, Google हटाए जाने तक के महीनों में कई सूचनाएं (security threats google) भेजेगा. ये नई नीति केवल व्यक्तिगत Google खातों पर लागू होती है. इसे स्कूलों या व्यवसायों जैसे संगठनों के खातों पर लागू नहीं किया जाएगा.