गूगल ने भारत के अलग अलग विभागों में कथित तौर पर 453 कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार टर्मिनेशन मेल गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता द्वारा भेजा गया है. यह मेल गुरुवार को देर रात भेजा गया.
यह साफ़ नहीं है कि 453 टर्मिनेशन्स पिछले महीने Google की 12,000 नौकरियों में कटौती का हिस्सा है या नहीं.
ये भी देखें: YouTube CEO: नील मोहन होंगे यूट्यूब के नए सीईओ, सुसान वोज्स्की ने दिया स्तीफा
इससे पहले जनवरी में, माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 नौकरियों में कटौती की घोषणा की थी. अमेज़न भी 18,000 नौकरियों में कटौती कर रहा है. मेटा ने पिछले साल 11,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.
बता दें अल्फाबेट के स्वामित्व वाले YouTube ने एक भारतीय-अमेरिकी नील मोहन को भी अपना अगला सीईओ नियुक्त किया है, इसके पिछले सीईओ सुसान ने घोषणा की कि वह "परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत परियोजनाओं" पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी भूमिका से हट जाएंगी.