गूगल ने Android 12L का अपडेट घोषित कर दिया है. ये अपडेट स्पेसिफिक बड़ी स्क्रीन के डिवाइस के लिए लाया गया है. Android 12L टैबलेट्स और फोल्डेबल फ़ोन्स में इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Android 12L में नोटिफिकेशन ड्रावर में चेंज देखने को मिलेगा जिसमे लेफ्ट में क्विक सेटिंग को एक्सेस कर पाएंगे और राइट साइड से नोटिफिकेशन्स को देख पाएंगे। कंपनी के अनुसार इससे लोग आसानी से नोटिफिकेशन्स को मैनेज कर पाएंगे.
इसके अलावा गूगल ने 2 कॉलम लेआउट को सेटिंग्स ऐप में भी इंट्रोडूज किया है.
Android 12L में सबसे बड़ा बदलाव दिखेगा नए टास्कबार के रूप में. इस टास्कबार को डिस्प्ले के निचले हिस्से से एक्सेस किया जा सकेगा। इससे यूजर्स आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकेंगे और ऐप्स में भी आसानी से स्विच कर पाएंगे.
आपको बता दें Android 12L के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है. Samsung, Lenovo और Microsoft ने पहले ही Android 12L के अपडेट को कन्फर्म किया है.