Google ने पिक्सेल फोन के साथ मैजिक इरेज़र नामक एक दिलचस्प फीचर पेश किया था. अब इस फीचर को कंपनी ने सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए बस आपके पास Google One की सदस्यता होना जरुरी है.
ये भी देखें: UPI Lite: अब बिना पिन के होंगी यूपीआई पेमेंट्स, PayTM ने लॉन्च किया UPI Lite
मैजिक इरेज़र फीचर को एंड्राइड और iOS वाले यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें मैजिक इरेज़र तस्वीरों में से कोई भी अनवांटेड ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकता है.
इसके अलावा मैजिक इरेज़र में कैमोफ्लाज की सुविधा भी है. यह आपको अपनी तस्वीर में वस्तुओं का रंग बदलने की अनुमति देता है ताकि उन्हें बाकी तस्वीरों के साथ स्वाभाविक रूप से मिलने में मदद मिल सके.