गूगल मैप लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. चाहे आप कहीं जा रहे हो या कहीं से आ रहे हो , गूगल मैप का इस्तेमाल तो करना ही पड़ता है. पर सोचिये अगर ये सुविधा डाउन हो जाए तो किस हद तक परेशानी हो सकती है. गुरुवार की देर शाम लगभग 9:30 बजे गूगल मैप दुनियाभर के यूजर्स के लिए डाउन हो गया.
वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने गूगल मैप्स के बारे में रिपोर्ट जारी की कि और बताया की गूगल मैप के डाउन होने के कारण सैकड़ों हजारों लोग अचानक मैप एप नहीं खोल पा रहे थे.
मैप्स डाउन होने के साथ लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की. हालाँकि इस दौरान एपल मैप्स सही काम कर रहा था और iPhone यूजर्स बिना किसी दिक्कत के मैप्स यूज़ कर पा रहे थे.
बता दें गूगल मैप्स का उपयोग बहुत बढ़ गया है. Swiggy, Zomato, Uber समेत बहुत सी सर्विसेज इसी के ऊपर आधारित है और मैप के डाउन होते ही इनकी सेवाएं भी प्रभावित हुई थी.