गूगल ने अपनी नेविगेशन सर्विस गूगल मैप (Google Maps) में एक नए फीचर को जोड़ दिया है. कंपनी ने गूगल मैप को इमर्सिव व्यू (Immersive View) के साथ अपडेट किया है. गूगल मैप के इमर्सिव व्यू फीचर से यूजर्स को नए शहर को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी.
ये भी देखें: Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग पर लगाई रोक, शेयर किया तो देने होंगे इतने रूपए !
दरअसल गूगल मैप्स वर्चुअल वर्ल्ड का मॉडल बनाने के लिए अरबों स्ट्रीट व्यू और एरियल इमेज को जोड़ता है. इसके अलावा यह प्रमुख और उपयोगी डाटा जैसे मौसम, यातायात और स्थान कितना व्यस्त है, इसको भी भी ओवरले करता है. गूगल मैप्स इमर्सिव मोड बनाने के लिए एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई एलिमेंट और कंप्यूटर विजन का उपयोग भी करता है.
इस फीचर को लंदन, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और टोक्यो में पेश किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह सुविधा जल्द अन्य शहरों के लिए भी जारी किया जायेगा.