OpenAI का ChatGPT आज कल बेहद प्रचलित हो रहा है. ChatGPT कि इस सक्सेस ने गूगल की नींद उड़ा दी है. रिपोर्ट्स की माने तो गूगल भी अब ChatGPT के जवाब में कथित तौर पर अपने AI डेवलपमेंट को तेज कर रहा है.
कंपनी के फाउंडर्स ने कथित तौर पर Google के सर्च बिज़नेस पर ChatGPT के संभावित प्रभाव के बारे में अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं.
ये भी देखें: इन्फ्लुएंसर्स के लिए बना कानून, ये किया तो 50 लाख का लगेगा जुर्माना !
रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने "कोड रेड" घोषित किया है और नए एआई प्रोडक्ट्स के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मौजूदा प्रोजेक्ट्स से टीमों को हटा दिया है. कहा जा रहा है कि Google 20 से अधिक नए AI प्रोडक्ट्स की योजना बना रहा है, जिसमें चैटबॉट सुविधाओं के साथ एक सर्च इंजन वैरिएंट भी शामिल है। कंपनी अपने मई 2023 I/O इवेंट में कुछ प्रोडक्ट्स को पेश कर सकती है.
कंपनी डेवलपर्स और यूजर्स के लिए टूल्स पर भी काम कर रही है, जैसे एंड्रॉइड फोन के लिए ऐप बनाना आसान बनाने के लिए टूल और पिक्सेल फोन के लिए वॉलपेपर मेकर.