कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर गूगल बड़ा कदम उठा सकता है. अगर रिपोर्ट्स की माने तो गूगल (Google) एक ऐसा अपडेट लेन जा रहा है जिसके बाद स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी ऐप्स से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएंगे. एक रेडिट यूजर के दावे के अनुसार गूगल जल्द ही एक अपडेट जारी कर सकता है जिसके बाद एंड्रॉयड फोन पर थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग (Third Party Call Recording) बंद हो जाएगी। ये पॉलिसी 11 मई से प्रभावित हो सकती है.
Google पहले भी कर चूका है कोशिश
ऐसा नहीं है की गूगल ये पहली बार कर रहा है. एंड्राइड 10 (Android 10) के अपडेट के साथ भी गूगल ने इसकी कोशिश की थी. गूगल ने अपने फ़ोन से कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) के फीचर को हटा दिया था. गूगल के माने तो कॉल रिकॉर्डिंग से यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर खतरा रहता है और इसे फ़ोन में नहीं होना चाहिए.
इसके बाद से ही थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे Truecaller और ACR Phone ने कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी एपीआई (Accessibility API) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर लिखा की "एक्सेसिबिलिटी एपीआई को रिमोट कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है".
In Built Call Recording फीचर करता रहेगा काम
हालांकि इससे आपको परेशान होने की ज़रुरत नहीं है. बहुत से स्मार्टफोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर इनबिल्ट होता है, जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग करते रह सकते हैं. ये पॉलिसी सिर्फ थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स (Third Party Call Recording Apps)के लिए होगी.