Google New Tool: अक्सर अच्छे से अच्छे डॉक्टरों की हैंडराइटिंग (Doctors handwriting) समझने में मरीजों और दवाईयां बेचनेवाले दुकानदारों को दिक्कत होती है. लेकिन, अब गूगल (Google) एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जो डॉक्टरों की टेढ़ी-मेढ़ी राइटिंग को डिकोड कर सकेगा. अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) मॉडल की मदद से गूगल का ये फीचर काम करेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में करीब 60% नेता पीते हैं शराब, नाम की है शराबबंदी...HAM प्रमुख मांझी का बयान
इसके लिए यूजर्स को गूगल लेंस में एक खास टूल का इस्तेमाल करते हुए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को स्कैन करना होगा. इसके बाद गूगल उस पर्ची में लिखे सभी दवाओं के डिटेल्स और इस्तेमाल के निर्देश के बारे में बता देगा.