दुनिया में सर्च इंजन (Search Engine) के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होनी कंपनी Google पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है. अमेरीकी कम्पनी पर ये जुर्माना भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India-CCI) ने लगाया है. आरोप है कि गूगल ने एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ का गलत इस्तेमाल किया है. CCI ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर है. आयोग ने गूगल को एक निर्धारित समय में अपने कामकाज को ठीक करने का निर्देश दिया है.
Netflix पासवर्ड शेयर करने वालों की खैर नहीं; अब देना पड़ेगा चार्ज!
Google पर इसलिए लगा जुर्माना
दरअसल गूगल एंड्रॉयड OS (Operating System) का संचालन और प्रबंधन करता है. दूसरी कंपनियों को जो लाइसेंस जारी किए जाते हैं, वो भी गूगल द्वारा ही जारी किया जाता है. CCI ने गूगल पर एंड्रॉइड मोबाइल डिवाइस इकोसिस्टम (Android mobile device ecosystem) के दुरुपयोग करने के लिए जुर्माना लगाया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले 2018 में भी गूगल पर 135.86 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. हाल ही में एप्पल, गूगल, एमेजॉन, नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट को भारत में नोटिस भी जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि ये कंपनियां डिजिटल क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.
UP News: अखिलेश के लिए मायावती का नया प्लान, पश्चिमी यूपी में जयंत को मिलेगी कड़ी टक्कर