गूगल जल्द ही अपनी नई Pixel 7 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. हाल ही में गूगल ने ऐलान किया था कि इन स्मार्टफोन्स को 6 अक्टूबर को 'Made by Google' इवेंट में पेश किया जायेगा. बता दें 4 साल बाद गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को भारत में भी लॉन्च करेगा.
ये भी देखें: Apple की तरह Samsung भी ला रहा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर; इन मॉडल्स में मिल सकती है सुविधा
यह जानकारी गूगल इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गयी है. इसका मतलब यह है इस बार गूगल ग्लोबल लॉन्च के साथस्मार्टफोन्स को भारत में भी लॉन्च कर सकता है.
बता दें आखरी बार गूगल (Google) ने भारत में Pixel 3 और Pixel 3 XL फ्लैगशिप्स को लॉन्च किया था. इसके बाद Pixel 4a और फिर Pixel 6a जैसे स्मार्टफोन ज़रूर लॉन्च हुए लेकिन Pixel 5 सीरीज और 6 सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था. अब लगभग 4 साल बाद Pixel 7 सीरीज भारत में लॉन्च होने जा रही है.
ये भी देखें: Amazon-Flipkart Sale: सेल में हो गए 'ऑनलाइन फ्रॉड' के शिकार? ये 4 अंक का नंबर आपके पैसे बचा सकता है
इसके अलावा गूगल ने प्रोडक्ट्स के वीडियो भी YouTube पर शेयर किये हैं. वीडियो में Pixel 7 Pro का प्री-ऑर्डर भी शुरू के संकेत भी दिए गए हैं. इन स्मार्टफोन्स को गूगल ने हाल ही में हुए Google I/O इवेंट में दिखाया था.