Google ने नए Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. भारत में Pixel 7 सीरीज़ के लिए प्री-ऑर्डर फ्लिपकार्ट पर रात 8.15 बजे से शुरू हो गए हैं. Pixel 7 Pro की कीमत 84,999 रुपये है, हालांकि कई बैंक ऑफ़र और एक्सचेंज ऑफ़र कीमत को करीब 70,000 रुपये तक कम किया जा सकता है. वहीं Pixel 7 की कीमत 59,999 रुपये रखी गयी है. इसमें भी ऑफर्स लगा कर करीब 10,000 रुपये बचाए जा सकते हैं.
स्पेक्स पर नज़र डालें तो Pixel 7 सीरीज़ में नई सर चिप G2 को इंट्रोडूस किया गया है. गूगल पिक्सेल 7 स्मार्टफोन 6.3 इंच के FD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 90 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं पिक्सेल 7 प्रो में 6.7 इंच LTPO QHD+ AMOLED पैनल दिया गया है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
Pixel 7 सीरीज के कैमरा में भी बहुत से बदलाव किए गए हैं. गूगल पिक्सेल 7 में 50 MP का प्राइमरी लेंस और 12 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. वहीं पिक्सेल 7 प्रो में भी यही लेंस मिलते हैं बस एक 48 MP का टेलीफ़ोटो लेंस जोड़ दिया गया है.
बता दें Pixel 7 सीरीज़ के कैमरे में सुपर रेस ज़ूम, स्टेबिलिटी समेत बहुत से फीचर्स को इंट्रोडूस किया गया है. बैटरी की बात करें तो पिक्सेल 7 में 4,270mAh और 30W फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है वहीं पिक्सेल 7 प्रो 4,926mAh की बैटरी और 30W की फ़ास्ट चार्जिंग ऑफर की गयी है.
नए स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ने Google Pixel Watch के साथ-साथ एक Pixel टैबलेट भी पेश किया है. पिक्सेल वॉच कुछ फिटबिट सुविधाओं के साथ आती है, जिसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग भी शामिल है. इसके अलावा कंपनी ने पिक्सेल टैबलेट को 2023 में लॉन्च करना का ऐलान भी किया है.