भारत में Pixel 7 और Pixel 7 Pro के लॉन्च के लॉन्च की खबर के बाद अब Pixel 7 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं.
Pixel 7 Pro के स्पेसिफिकेशन (Leaked)
टिपस्टर योगेश बरार के अनुसार, Pixel 7 Pro में QHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिल सकता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
ये भी देखें: भारत में iPhone 14 का प्रोडक्शन शुरू; सस्ता होगा आईफोन ?
Google Pixel 7 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल होने की बात कही गई है.
Google द्वारा Pixel 7 Pro को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा फ़ोन Android 13 के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी देखें: भारत सरकार का YouTube पर बड़ा एक्शन; 10 चैनल से 45 वीडियो हटाने का निर्देश
इस साल, Google को तेज़ चार्जिंग समर्थन की पेशकश करने की उम्मीद नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 7 सीरीज सिर्फ 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, लेकिन बैटरी 5,000mAh की यूनिट होगी। इसके अतिरिक्त, डिवाइस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.