Google ने आधिकारिक तौर पर अपने पहले फोल्डेबल फोन, पिक्सल फोल्ड के लॉन्च की घोषणा कर दी है. गूगल के इस फोन का मुकाबला सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड और जेड फ्लिप लाइनों के साथ-साथ हुआवेई और ओप्पो जैसे चीनी फोन निर्माताओं के डिवाइसों के साथ भी होगा.
हालांकि कंपनी ने फोन के स्पेसिफेकेशन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. ट्विटर पर शेयर किये गए एक टीजर वीडियो में फोन का बाहरी डिस्पले दिखता है, जो सैमसंग के फोल्डेबल फोन की तरह बड़े इनर डिस्प्ले को भी शो करता है. इनर डिस्प्ले के 7.69 इंच के होने की संभावना है, जबकि आउटर डिस्प्ले 5.79 इंच हो सकता है. पिक्सल फोल्ड 10 मई को Google I/O में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है. चर्चा है कि इस डिवाइस को जून में रिलीज किया जाएगा, और इसकी कीमत 1400 डॉलर से 1800 डॉलर के आसपास हो सकती है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि गूगल का पिक्सल फोल्ड भारत में उपलब्ध होगा या नहीं.