Google के पहले फोल्डिंग स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें सामने आयी है. इस डिवाइस को Google Pixel Fold कहा जा रहा है. Front Page Tech ने अपनी एक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन की कई तस्वीरें जारी की है. लेकिन ये आधिकारिक तस्वीरें नहीं है. गूगल ने इस पर कोई पुष्टि नहीं की है.
ये भी देखें: iOS 16.2: Apple iPhone में आया 5G सपोर्ट, जानिये कैसे करें एक्टिवेट!
तस्वीरों पर नज़र डालें तो यहां पर स्लिम बेजल्स के साथ कवर स्क्रीन और सेल्फी कैमरा सेंसर के लिए होल्ड-पंच कटआउट देखा जा सकता है. इसका कैमरा मॉड्यूल पिक्सेल 7 प्रो जैसा दिखाई देता है, वहीं नीचे की तरफ Type C पोर्ट और SIM Tray को भी देखा जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, Pixel Fold को मई 2023 में $1,799 की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. भारतीय करेंसी में ये 1.45 लाख रुपये के बराबर है. फिलहाल इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इसके Android 13L या Android 12L के कस्टम सॉफ़्टवेयर पर चलने की उम्मीद है.
ये भी देखें: WhatsApp Vs Groups: WhatsApp लाया बड़ा अपडेट; एक साथ जुड़ सकेंगे 5 हज़ार लोग
साथ ही ये उम्मीद भी की जा सकती है कि पिक्सेल फोल्ड में Google के फ्लैगशिप पिक्सेल 7 प्रो के ही बहुत से फीचर्स को डाला जा सकता है. रिपोर्ट की माने तो पिक्सेल फोल्ड को ब्लैक और सिल्वर रंग के साथ पेश किया जा सकता है.