भारत में Google Play Pass सब्सक्रिप्शन लॉन्च हो गया है. इस सब्सक्रिप्शन से यूजर्स पेड़ गेम्स और ऐप्स को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सेवा को पहली बार लगभग दो साल पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था. कंपनी के अनुसार भारत में यह सुविधा इस हफ्ते में चालू कर दी जाएगी.
भारत में Google Play Pass की कीमत
भारत में Google Play Pass की कीमत ₹99 प्रति माह, या ₹899 प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। यूजर्स सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करके एक महीने का ट्रायल ले सकते हैं। कंपनी 109 रूपए में एक महीने का प्रीपेड सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. Google Play Pass को Google फैमिली ग्रुप में परिवार के अधिकतम पांच अन्य सदस्यों के साथ साझा किया जा सकता है.
Google Play Pass VS Apple Arcade
Google Play Pass का मुकाबला Apple आर्केड से है, जो Apple की एक समान पेशकश है जो ग्राहकों को विशेष गेम के एक सूट तक पहुंच प्रदान करता है. Google Play Pass कैटलॉग में 59 देशों के डेवलपर्स से, 41 केटेगरी में 1,000 से अधिक टाइटल शामिल हैं.
प्ले पास में वर्तमान में भारतीय डेवलपर्स के 15 टाइटल भी शामिल हैं, जिनमें जंगल एडवेंचर्स और वर्ल्ड क्रिकेट बैटल 2 शामिल हैं.
भारत में Apple Arcade की कीमत ₹99 प्रति माह है। यह Apple One सब्सक्रिप्शन सेवा के हिस्से के रूप में, Apple Music, Apple TV+ और iCloud+ के साथ, ₹195 प्रति माह के लिए भी उपलब्ध है.