Google ने कथित तौर पर Play Store से 16 ऐप्स को हटा दिया है. यह ऐप्सयूजर्स के डिवाइस की तेज़ी से बैटरी ड्रेन कर रहे थे. साथ ही नेटवर्क का अत्याधिक इस्तेमाल कर रहे थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा फर्म द्वारा पहचाने गए ये एप्लिकेशन ऐड को बैकग्राउंड में वेब पेज खोल कर ऐड फ्रॉड कर रहे थे. प्ले स्टोर से हटाए जाने से पहले, ऐप्स में करीब 20 मिलियन इंस्टॉलेशन थे.
ये भी देखें: Apple ने iPad Mini और iPad Air 2022 की कीमत बढ़ाई; इतने रुपयों का हुआ इजाफा
Ars Technica की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google ने Play Store से 16 ऐप्स को हटा दिया है, जिनका पता McAfee ने लगाया था. हटाए गए एप्लिकेशन की सूची में "यूटिलिटी" ऐप जैसे बुसानबस, जॉयकोड, करेंसी कन्वर्टर, हाई-स्पीड कैमरा, स्मार्ट टास्क मैनेजर, फ्लैशलाइट +, के-डिक्शनरी, क्विक नोट, एज़डिका, इंस्टाग्राम प्रोफाइल डाउनलोडर और ईज़ी नोट्स शामिल हैं.
McAfee ने पाया कि ये एप्लिकेशन यूजर्स को बिना किसी तरह का नोटिफिकेशन भेजे खुद ही ऐड पर क्लिक करके इंगेजमेंट बढ़ाने का काम करते थे. ये एक तरह का ऐड फ्रॉड है.
ये भी देखें: फ्री दिवाली गिफ्ट के चक्कर में लग सकती है लाखों की चपत; सरकार ने जारी किया अलर्ट
सुरक्षा फर्म ने पाया कि हटाए गए ऐप्स "com.liveposting" और "com.click.cas" नामक एडवेयर कोड के साथ आते थे. इन्ही की सहायता से यह ऐप्स लिंक पर क्लिक कर पाते थे. इससे यूजर्स की जानकारी के बिना होगाअतिरिक्त बैटरी ड्रेन और नेटवर्क यूसेज बढ़ जाती थी.
Google ने Ars Technica को बताया कि Play Store से सभी एप्लिकेशन हटा दिए गए है, और Play Protect इन ऐप्स को यूजर्स के डिवाइस पर ब्लॉक कर देता है. हालांकि, McAfee की रिपोर्ट है कि ऐप्स इंस्टॉल होने के बाद ऐप्स अतिरिक्त कोड डाउनलोड करेंगे, इससे पता चलता है कि वे Play Store पर Google की सुरक्षा को बायपास करने में कामयाब रहे.