Google भी Apple के AirTag की तरह एक ट्रैकर डिवाइस डेवेलप कर रहा है. रूमर्स के अनुसार गूगल के ट्रैकर डिवाइस का नाम "Grogu" हो सकता है. यह डिवाइस रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं को ट्रैक कर सकता है जिन्हें लोग बिजी लाइफस्टाइल के चलते खो सकते हैं. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने स्मार्ट ट्रैकर की डेवलपमेंट के बारे में कोई घोषणा नहीं की है.
रिपोर्ट्स की माने तो Grogu स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल करेगा और रीयल-टाइम लोकेशन डेटा प्रदान करेगा. इसका डेवलपमेंट अभी इनिशियल स्टेज में है, और यह क्लियर नहीं है कि डिवाइस कब लॉन्च किया जाएगा.
ये भी देखें: ISOCELL HP2 Sensor: Samsung ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट से पहले पेश किया नया सेंसर, जानिये क्या है खूबियां
ऐसा भी माना जा रहा है कि Grogu में एक ऐसा फीचर मिलेगा जिससे यूजर्स गूगल मैप्स पर अपनी चीज़ों को ट्रैक कर सकेंगे. यह फीचर Apple AirTag के "Find My Device" के जैसी ही हो सकती है.
इसके अलावा ट्रैकर में Google अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) तकनीक का भी सपोर्ट मिल सकता है जिसे गूगलअपने पिक्सेल लाइनअप में काफी टाइम से शामिल कर रहा है. यह तकनीक कई मामलों में ब्लूटूथ से बेहतर होती हैं और उपकरणों के बीच की दूरी को निर्धारित करने में हाई एक्यूरेसी प्रोवाइड करती है.
ये भी देखें: Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की सभी कारों की कीमतें बढ़ी, अब इतनी जेब करनी होगी ढीली...
रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि Apple के AirTag की तरह ही गूगल के ट्रैकिंग डिवाइस में भी स्पीकर दिया जा सकता है. बता दें ये सभी अभी स्पेक्युलेशन्स है और गूगल ने इस पर अभी कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है.