Google का 25वां बर्थडे: ऐसा बनाया अपना डूडल, पहले 'Backrub' नाम था; जानिए पूरी कहानी

Updated : Sep 27, 2023 13:01
|
Editorji News Desk

Google सर्च इंजन पर अनोखे डूडल को देखकर आज यूजर्स में हर तरफ इसकी चर्चा हो रही हैं. कई लोग  इसे error बता रहा हैं . जी नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है.  दरअसल गूगल ने आज अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. जिसे लेकर कंपनी ने ये अनोखा डूडल जारी किया है. इस डूडल में आप (G25gle) लिखा हुआ देख सकते हैं.

Google बीते 25 सालों में सर्च इंजन के तौर पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया  है.  जिसपर लगभग हर सवाल का जवाब मिल जाता है. लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे की पहले इसका नाम गूगल नहीं था, बल्कि ये एक गलती से मिला. तो चलिए आपको बताते हैं.  दुनिया में धूम मचाने वाले सर्च इंजन की शुरुआत कैसे हुई थी. 

Google की शुरुआत कैसे हुई ? (How did Google started)

4 सितंबर, 1998 को लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक छोटे से स्टार्टअप के रूप में गूगल की शुरुआत की. उस समय, वे दोनों पीएचडी के छात्र थे और वे एक ऐसे सर्च इंजन का विकास करने की कोशिश कर रहे थे जो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को अधिक कुशलता से खोज सके.

लैरी और सर्गेई ने अपने सर्च इंजन को "BackRub" नाम दिया, क्योंकि यह वेबसाइटों के बीच लिंक के आधार पर पेजों को रैंक करता था. जिसके बाद BackRub तेजी से लोकप्रिय हो गया, और 1998 के अंत तक यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजनों में से एक बन गया.

1999 में, लैरी और सर्गेई ने BackRub का नाम बदलकर Google कर दिया. दरअसल जब कंपनी का नाम  रजिस्‍टर किया जा रहा था. तो दोनों ने इसे GOOGOL नाम देने का फैसला किया. जो एक एक गणितीय शब्द है. जिसका अर्थ है "दस लाख से अधिक संख्या. लेकिन नाम रजिस्‍टर करते समय स्‍पेलिंग में गलती हुई गलती से  ये Google हो गया.

बर्थडे 27 सितंबर को क्‍यों?

4 सितंबर 1998 को गूगल शरू हुआ. लेकिन बर्थडे 27 सितंबर को मनाया जाता है. दरअसल  कंपनी ने सर्च इंजन पर रिकॉर्ड सर्च पेज जोड़ने के कारण 27 सितंबर को सालगिरह मनाने का फैसला किया. 

Google की सर्विसेस (Google Services)

  • Gmail
  • Google Maps
  • YouTube
  • Google Drive
  • Google Docs
  • Google Sheets
  • Google Slides

Google आज दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है. यह इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी को सर्च करने  का एक तरीका बन गया है. 

यह भी देखें: ₹2000 में Noise ने लॉन्च की धांसू वॉच, कम कीमत पर मिल रहे तगड़े स्पेसिफिकेशन

GOOGLE

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!