गूगल की सर्विसेज को लेकर यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट के अनुसार गुरूवार सुबह करीब 11:25 पर एक हज़ार से ज्यादा लोगों ने आउटेज को रिपोर्ट किया है.
ये भी देखें: Realme C55 रिव्यू: दाम कम लेकिन फीचर्स में दम
यूजर्स ने आउटेज के बारे में ट्विटर पर जाकर अपनी निराशा व्यक्त की और देखते ही देखते #GoogleDown हैशटैग ट्रेंड करने लगा.
यूजर्स के अनुसार Google के ऐप्स जैसे YouTube, ड्राइव, जीमेल, डुओ, मीट, हैंगआउट भी एक साथ डाउन हो गए थे. यूजर्स ने 502 एरर के स्क्रीनशॉट भी शेयर किये हैं जिसका मतलब होता है कि सर्वर उनरेस्पोंसिव है.