आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial-intelligence ) का जमाना है.जिसकी मदद से
आज काफी सेक्टर में काम किया जाता है.और इसीलिए अब गूगल भी अपनी सभी वर्कस्पेस लैब में AI को जोड़ता जा रहा है.गूगल ने गूगल शीट में “Help me organize” नाम से एक AI टूल को देना शुरू कर दिया है.जिसके बाद अब यूजर्स कुछ ही सेकंड में अपनी मनचाही शीट या प्लान को बना सकते हैं.और अच्छी बात ये है कि इस शीट को बदला भी जा सकता है.
ये भी देखें: गूगल ने दी कस्टमर्स को टेंशन, इस तारीख से पहले सेव कर लें अपना Archive data
आपको बता दें कि अगर आपने गूगल के वर्कस्पेस लैब के लिए साइन इन किया हुआ है तो आप इस टूल का यूज कर सकते हैं.अभी इस टूल को कुछ लोगों के लिए ही जारी किया गया है. लेकिन आगे आने वाले समय में सभी लोगों के लिए रोलआउट किया जाएगा. ये नया टूल टेस्टर्स के लिए शीट के राइट साइड में दिखेगा.
और एक पॉप-अप मैसेज ट्राई दिस टूल के नाम से आएगा.
आपको बता दें कि चैट जीपीटी की तर्ज पर अब गूगल ने भी गूगल शीट का “Help me organize" टूल
लॉन्च किया है.जिसकी मदद से यूजर्स को गूगल शीट से जुड़े सवालों का जवाब मिल सकेगा.
जिसके लिए आपको कमांड डालनी होगी और ये टूल कुछ ही सेकंड्स में आपको जवाब दे देगा. AI टूल को कमांड लिखकर बतानी होगी कि आपको कैसी शीट चाहिए.और फिर कुछ ही सेकंड्स में शीट आपके सामने आ जाएगी.
ये भी देखें: सैमसंग और आईफोन पर कहां मिल रही है भारी छूट?