गूगल (Google) अपनी लोकप्रिय चैट सर्विस ‘गूगल हैंगआउट’ को बंद करने जा रही है. इस साल नवंबर के महीने के बाद यूजर्स इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बता दें इसी साल फरवरी में कंपनी ने Hangouts ऐप को Google Chat के साथ रिप्लेस कर दिया था. ऐप के बंद होने के साथ सभी यूजर्स को गूगल चैट पर ट्रांसफर किया जा रहा है. इसके अलावा हैंगऑउट यूजर्स अपना डेटा भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी देखें: आपके Aadhar Card से कितने SIM Card चल रहे; ऐसे करें चेक
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि जो लोग अपने स्मार्टफोन में Hangouts का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें आज से चैट ऐप या जीमेल में जाने के लिए एक नोटिफिकेशन दिखाया जायेगा. Hangouts के लिए क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को भी इसी तरह का नोटिफिकेशन भेजा जायेगा. इसी तरह वेब यूजर्स को भी गूगल चैट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
ये भी देखें: AC Price Hike: ठंडक देने वाला AC अब 'जलाएगा' लोगों की जेब
बता दें हैंगऑउट को 2013 में गूगल+ (Google +) के एक फीचर के रूप में लॉन्च किया गया था. इसी साल मार्च में Apple के ऐप स्टोर (App Store) और गूगल के प्लेस्टोर (Google PlayStore) से ऐप को हटा दिया गया था. लेकिन जिन यूजर्स के पास ये ऐप पहले से इन्सटाल्ड था, वो इसका इस्तेमाल कर पा रहे थे.