सर्च इंजन जायंट गूगल ने गेमिंग सर्विस Stadia को बंद करने का ऐलान किया है. इस सर्विस को लगभग तीन साल पहले लॉन्च किया गया था. यह एक क्लाउड बेस्ड गेम सर्विस है जिससे रिमोटली गेमिंग की जा सकती है. इसमें आपको PC या कंसोल में गेम डाउनलोड करने के ज़रूरत नहीं होती है, ये डिवाइस सीधा सर्वर से ही गेम को चला सकता है.
ये भी देखें: Nothing Phone 1 Update: नथिंग फ़ोन 1 में आया नया अपडेट; इम्प्रूव होगी कैमरा परफॉरमेंस
गूगल ने Stadia को बंद करते हुए बताया की 18 जनवरी 2023 से यूजर्स Stadia का उपयोग नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा जिन ग्राहकों ने Stadia के लिए हार्डवेयर जैसे कंट्रोलर आदि खरीदे हैं, उन्हें इसका रिफंड भी दिया जायेगा.
ठीक गूगल Stadia की तरह Microsoft भी Xbox में Game Pass सर्विस ऑफर कर रही है जिसमें यूजर्स को सैकड़ो गेम का ऑप्शन मिलता है. रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल Stadia के सब्सक्रिप्शन 1 मिलियन से भी काम हैं जबकि माइक्रोसॉफ्ट के गेम पास सर्विस में 25 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
ये भी देखें: WhatsApp यूजर्स भूल कर भी न करें ये गलती; सरकार ने जारी की एडवाइजरी
इसी तरह Amazon ने भी क्लाउड वीडियो गेम सर्विस में Luna के साथ कदम रखा है. ये सर्विस फिलहाल अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और कंपनी इसे जल्द ही और देशों में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है.