Google, ChatGPT को टक्कर देने के लिए AI चैटबॉट सर्विस को डेवलप कर रहा है. इस चैटबॉट का नाम बार्ड (Bard) है. यह चैटबॉट Google की LaMDA तकनीक द्वारा संचालित है जिसे दो साल पहले पेश किया गया था.
गूगल बार्ड यूजर्स के रेस्पॉन्सेस और वेब पर उपलब्ध अन्य जानकारी के आधार पर जवाब तैयार कर सकता है.
ये भी देखें: Chinese App Ban: भारत सरकार ने बैन किए 230 चीनी ऐप, भारतीय नागरिकों के निजी डेटा को था खतरा
बता दें फिलहाल इसे सिलेक्टेड डेवेलपर्स के लिए जारी किया गया है. और आने वाले समय में इसे अन्य यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जायेगा.
गूगल का कहना है कि एक्सटर्नल फीडबैक और इंटरनल टेस्टिंग से गूगल बार्ड यह सुनिश्चित करेगा की रेस्पॉन्सेस हाई क्वालिटी और सिक्योर्ड हों.
Google शुरुआत में LaMDA के लाइट मॉडल के साथ बार्ड को जारी कर रहा है, क्योंकि एक लाइट मॉडल के लिए काफी कम कंप्यूटिंग पावर की ज़रुरत होती है, जिससे कंपनी को अधिक यूजर्स के लिए स्केल करने में मदद मिलेगी.