Google ने भारतीय बाजार (market) के लिए अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android operating system) और गूगल प्ले-स्टोर (google play store) बिलिंग में कई बदलाव किए है, जो 26 जनवरी से लागू हो गए हैं. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की ओर से लगाए गए जुर्माने के बाद Google ने ये फैसला लिया. इसके तहत अब स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स को गूगल के ऐप को फोन में प्री-इंस्टॉल करने के लिए लाइसेंस लेना होगा. साथ ही एंड्रॉयड यूजर्स के पास अपनी डिवाइस पर एक डिफॉल्ट सर्च इंजन सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी होगा. इसके अलावा गूगल प्ले-स्टोर पर ऐप बिलिंग के लिए थर्ड पार्टी पेमेंट मोड का भी विकल्प मिलेगा.
ये भी पढ़ें : Nitish Vs Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर नीतीश का पलटवार, 'जिसको जाना है वो जाए'
बता दें कि CCI ने एंटी-कम्पेटिटिव प्रैक्टिस और Play Store की नीतियों के जरिए अपने वर्चस्व का दुरुपयोग करने के लिए Google पर 1,337.76 करोड़ का जुर्माना लगाया था.