आपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर की हैकिंग के बारे में तो सुना होगा लेकिन इस बार हैकर्स के निशाने पर स्मार्टवॉच है. सरकार ने इस बार एक स्मार्टवॉच को लेकर चेतावनी जारी की है. सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली Apple Watch के watchOS 8.7 में एक बग होने की बात कही है.
ये भी देखें: Realme Pad X 5G Review: फीचर लोडेड टेबलेट!
इस बग का फायदा हैकर्स भी उठा सकते हैं. सरकार की चेतावनी के बाद Apple ने बग की पुष्टि की और इसे ठीक करने के लिए अपडेट भी जारी कर दिया है.
ऑथेंटिकेशन को कर देता है बयपास
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि watchOS 8.7 हैकर्स के निशाने पर है. इसमें एक बग है जिससे हैकर्स Apple की सिक्योरिटी को भी बायपास कर सकते हैं.
ये भी देखें: लाखों लोगों का डेटा हुआ लीक; ऐसे किया हैक
दरअसल यह बग AppleAVD में मिला जिसका इस्तेमाल ऑथेंटिकेशन के लिए किया जाता है. इस बग से हैकर्स Apple Watch को रिमोटली कंट्रोल कर सकते थे.
Apple ने जारी किया अपडेट
Apple ने इस बग को लेकर सपोर्ट पेज पर जानकारी दी है. Apple ने यूजर्स को कहा है अपनी Apple वॉच को तुरंत अपडेट करें. अगर आप भी Apple Watch का इस्तेमाल करते हैं तो अपडेट के आते ही इसे तुरंत अपडेट कर लें.