सरकार ने शुक्रवार को 'एम पासपोर्ट पुलिस एप' (mPassport Police App) को लॉन्च कर दिया है. ये ऐप पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन प्रोसेस को आसान बना देगा. इस ऐप से पुलिस वेरिफिकेशन में लगाने वाले समय की बचत भी होगी.
ये भी देखें: ट्विटर ने दिल्ली और मुंबई ऑफिस को किया बंद, कर्मचारियों को दिए ये निर्देश
अधिकारीयों की माने तो ये ऐप पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को दस दिनों तक कम कर सकता है. यानी अब लगभग 5 दिनों में ही पासपोर्ट बन कर तैयार हो जायेगा.
ऐप के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, “माननीय होम मिनिस्टर अमित शाह ने विशेष शाखा दिल्ली पुलिस के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट दिए हैं. इन टैबलेट के साथ, पासपोर्ट आवेदन सत्यापन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी और सत्यापन का समय भी घटाकर 5, दिन कर दिया जाएगा.”