सरकार ने 'न्यूज़ हेडलाइंस', आज तक LIVE और Sarkaari Update के नाम से चल रहे 3 YouTube चैनल को बैन करने का आदेश दिया है.
सरकारी एजेंसी PIB FACT CHECK के अनुसार ये सभी चैनल YouTube पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के सर्वोच्च न्यायालय, भारत के मुख्य न्यायाधीश और चुनाव आयोग के खिलाफ फर्जी खबरें फैला रहे थे.
बता दें तीनो चैनल के मिला के लाखों सब्सक्राइबर्स और करोड़ों व्यूज थे. PIB FACT CHECK के अनुसार ये सभी चैनल सरकारी योजनाओं के खिलाफ गलत जानकारी, नेताओं की मृत्यु की गलत खबर और कई अन्य तरह की फेक न्यूज फैला रहे थे.
ये भी देखें: Google New Tool: अब डॉक्टरों की हैंडराइटिंग समझना होगा आसान, गूगल बताएगा पर्ची में क्या है लिखा
फिलहाल, यूट्यूब पर ये चैनल नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिसका मतलब हो सकता है कि यूट्यूब द्वारा इन अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है.