भारत में पहली 5जी कॉल अगस्त-सितंबर महीने में हो सकती है. सरकारी सूत्रों के अनुसार स्पेक्ट्रम की नीलामी जून से जुलाई की समय सीमा के आसपास होने वाली है.
सूत्र ने ये भी कहा कि नीलामी में स्पेक्ट्रम 20 या 30 साल के लिए आवंटित किया जाएगा या नहीं इस पर अभी कोई मत नहीं बना है. यह पूछे जाने पर कि भारत में पहली 5जी कॉल कब की जाएगी, सूत्र ने कहा कि अगस्त-सितंबर की समय सीमा व्यावहारिक है.
सरकार है आश्वस्त
अपने स्वयं के 5G प्रौद्योगिकी स्टैक को विकसित करने में भारत द्वारा उठाए गए कदमों पर, सूत्रों ने कहा कि सीडीओटी द्वारा बनाया जा रहा स्वदेशी स्टैक टैकनोलजी की एक छलांग होगी, देश को वैश्विक लीग में स्थान देगी और निजी ऑपरेटरों के लिए एक आकर्षक और "अधिक किफायती" विकल्प के रूप में भी उभरेगी.
ये भी पढ़े: Google I/O Event 2022: Pixel 7, पिक्सेल वॉच, Pixel 6A समेत इन प्रोडक्ट्स को किया गया पेश
5G कोर नेटवर्क व्यावहारिक रूप से तैयार है और इसे कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाना चाहिए. सूत्र ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है कि देश का अपना स्वदेशी 4जी/5जी नेटवर्क होगा, जिसमें कोर, रेडियो, उपकरण और हैंडसेट की पूरी तकनीक होगी.
निजी कंपनियां उठाएं लाभ
अब, भारत विश्व बाजार में अपने टेक्नोलॉजी के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होगा. सरकार चाहती है कि निजी कंपनियां इस पर गंभीरता से विचार करें.
सूत्र की माने तो राज्य के स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में अगले साल 5जी सेवाएं शुरू हो सकती है .